India और Austreliya के बीच चौथा टेस्ट मैच चल रहा नरेंद्र मोदी स्टेडियम Ahmadabad मे खेला जा रहा है।

अभी हाली मे पिच अच्छी है और अभी टेस्ट मैच दो दिन बाकी है लेकिन ये टेस्ट मैच ड्रॉ होने की संभावना भी है।

इंडिया के लिए Amdavad  टेस्ट ICC World Test Championship फ़ाइनल मे एंट्री लेने के लिए महत्वपूर्ण है।

टीम इंडिया ये टेस्ट मैच जीत जाती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल मे अपनी जग्गा पक्की कर लेगी।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप मे औस्ट्रेलिया ने अपनी जगह पकी कर्ली है। इंदोर मे 3rd टेस्ट जीत के साथ WTC मे अपनी जगह बनाली।

इसलिए भारत को Ahemdavad टेस्ट जितनी जरूरी हो गई। अगर ये टेस्ट हार गई तो WTC के फ़ाइनल मे जगह बनाना मुशकेल है।

अभी WTC के लिये 4 मैच बाकी है उसमेसे साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज दोनों इस रेस मेसे बाहर हो चुकी है।

इंडिया औस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा चौथा मैच मे ड्रॉ हुयी या हार गई तो श्रीलंका और न्यूजिलेंड के टेस्ट मैच पर निर्भर होगी।