भारत और औस्ट्रेलिया के बीच वन-डे सिरीज़ खेली जा रही है जिसमे दूसरा वन-डे मैच रविवार को विशाखापट्टनम मे खेला गया था।
औस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, औस्ट्रेलिया उस फेसले मे सफल भी रहे।
इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुये, टीम इंडिया ने 118 रन मे ऑल-आउट हो गई। औस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज,
10.5 ओवर मे 119 रन का पीछा करके लक्ष्य का पीछा करते हुये औस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करली।
औस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और ड्रेवीस हैड ने 121 रन बनाकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया।
मिचेल मार्श ने 36 गेंद मे 66 रन बनाये और ड्रेवीस हैड ने 30 गेंद मे 51 रन बनाकर औस्ट्रेलिया ने अपनी जीत दर्ज करली।
इंडिया औस्ट्रेलिया वन-डे सिरीज़ मे तीसरा 22 मार्च को मैच चेन्नई के मेदान पर निर्णायक मैच खेला जायेगा।
इंडिया को औस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे इतिहास की सबसे सरमजनक हार सहनी पड़ी। औस्ट्रेलिया ने इंडिया को 10 विकेट से हराया।
पिछला रेकॉर्ड न्यूजिलेंड के खिलाफ था जिसमे 212 गेंद से हार हुयी थी और औस्ट्रेलिया के खिलाफ 234 गेंद से हार मिली।