अगर हम इंडिया की सबसे बड़ी जीत को याद करे तो तुरंत हमारे दिमाग मे औस्ट्रेलिया के सामने वाली टेस्ट मैच की जीत नजर आती है।
उस टेस्ट मैच मे भारत ने टोटल 171 रन से जीत हासिल करने मे सक्षम रहे थे। और औस्ट्रेलिया को 1-0 से टेस्ट हराया था।
उस टेस्ट मैच मे स्टीव वो ने 110 रन और मेथ्यु हेडन ने 97 रन बनाये थे। इंडिया ने फॉलोऑन पे 445 रन बनाया।
इंडिया की और से राहूल द्रविड़ 180 और वीवीएस लक्ष्मण ने 281 की साजेदारी के साथ औस्ट्रेलिया टीम को हराकर सबसे बड़ी जीत हासिल की।
औस्ट्रेलिया को 384 रन का सामना करना था जिसमे सौरव गांगुली ने मास्टरस्ट्रोक खेला और सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी देदी।
क्रिकेट के भगवान (सचिन तेंदुलकर) ने गेंदबाजी से औस्ट्रेलिया टीम को तीन विकेट से रोंद दिया और भारत ने एक यादगार जीत हासिल की।
सचिन तेंदुलकर अपने बल्लेबाजी से जाने जाते है और उस दिन अपनी गेंदबाजी से औस्ट्रेलिया टीम को जड़ मूड से उखेड़ लिया गया।
सचिन तेंदुलकर की उस जादुई स्पैल मे एडम गिलक्रिस्ट, और मेथ्यु हेडन और शेन वॉर्न को LBW आउट करके मैच के हीरो बन गये।
उस मैच मे सचिन तेंदुलकर ने 11 ओवर फेंके जिसमे 3 विकेट के साथ 31 रन खर्च किये थे। जिसमे भारत ने सिरीज़ को 2-1 से जीत लिया।