group-b
दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए मुंबई की टीम ने 293 रन बना लिए हैं। इस दौरान मुंबई के लिए सरफराज खान ने 125 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
group-b
पृथ्वी शा ने 35 गेंदों पर 40 रन उड़ाए। महाराष्ट्र की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ अपने 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 353 रन लगा लिए हैं।
group-b
इस दौरान नौशाद शेख ने नाबाद 145 और केदार जाधव ने 71 रनों की बेहतरीन इनिंग्स खेली हैं। एक अन्य मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने अपने
group-b
चार विकेट खोकर असम के खिलाफ 386 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं। इस दौरान तमिलनाडु के लिए एन जगदीषन ने 125 जनों का बेहतरीन योगदान दिया।
group-b
प्रदोष पाल 99 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरी तरफ टीम के लिए विजय शंकर और बाबा इंद्रजीत ने अर्धशतक जड़े हैं।
group-b
सौराष्ट्र और आंध्र के बीच खेले जा रहे एक मुकाबले में आंध्रा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 256 में लगाए हैं।
group-b
रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने छह विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 329 रन बना लिए हैं।
group-b
बिहार के लिए पहले दिन विपिन सौरभ ने 177 रनों की शानदार पारी खेली है, जबकि सचिन कुमार ने 75 रनों का योगदान दिया।