दिल्ली कैपिटल के कप्तान पहले ऋषभ पंत थे लेकिन ऋषभ पंत का एक्सिडेंट के बाद वह आईपीएल नही खेलने वाले इस लिए,

आईपीएल सीज़न 2023 के लिये डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल की कमान संभालेंगे।

ऋषभ पंत 2023 क्रिकेट खेलने से बाहर हो गये और दिल्ली कैपिटल को नये कैप्टन की तलाश करनी पड़ी।

दिल्ली कैपिटल की टीम मे अक्षर पटेल 2022 सीज़न मे उप-कप्तान के रूप मे थे और इस साल भी वह उप-कप्तान ही रहेंगे।

डेविड वॉर्नर ने 2009 और 2013 के बीच दिल्ली कैपिटल फ्रेंचायजी की कप्तानी संभाली थी। तब टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था।

डेविड वॉर्नर 2014 मे सनरायजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम मे खरीदा था और कप्तान नियुक्त किया था।

डेविड वॉर्नर ने साल 2016 मे सनरायजर्स हैदराबाद को खिताब तक पोहचाया था, और सबसे सफल कप्तान मे पांचवे नंबर पर आते है।

डेविड वॉर्नर ने कुल 69 मैच मे अपनी कप्तानी संभाली और असमेसे 35 जीते और 32 हारे जिनमेसे दो मैच मे ड्रॉ हुआ था।