इंडिया लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ नहीं खेल पाती, 2017 की चैम्पियन ट्रॉफी का फाइनल मैच इंग्लैंड के मेदान पर भारत और पाकिस्तान आमने सामने थी।

इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी लेने का फेसला किया था, जिसमे पाकिस्तान ने 337 रन बनाये थे।

उस मैच मे लेफ्ट आर्म बोलर मोहमद आमिर ने विरत कोहली, रोहित शर्मा, और सिखर धवन जैसे बल्लेबाज लेफ्ट आर्म बोलर ने पेवेलियन का रास्ता बताया था।

पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने तीनों बल्लेबाज को पेवेलियन भेज दिया और भारत यह मैच 180 रन से हारा था।

न्यूजिलेंड के ट्रेंट बोल्ट साल 2019 मे वन-डे वर्ल्ड कप मे भारत के खिलाफ जैसे पाकिस्तान ने किया एसा ही कुछ हुआ था।

और पाकिस्तान के लेस्ट आर्म फास्ट बोलर शाहीन शाह आफरीदी ने साल 2021 के वर्ल्ड कप मे अपनी पहली दो ओवर मे रोहित शर्मा और केएल राहुल के पेवेलियन का रास्ता बताया था।

इसके बाद इंग्लैंड के फास्ट बोलर रेस टोपले ने भारतीय बल्लेबाज को परेशान करने मे कोई कसर नहीं राखी थी।

अभी हाली मे ही चल रही इंडिया औस्ट्रेलिया वन-डे सिरीज़ मे औस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म फास्ट बोलर मिचेल स्टार्क ने इंडिया की बल्लेबाजी के घुटने लगा दिये/