जसप्रीत बूमराह हो सकते है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मेसे हो सकते है बाहर, बूमराह अपनी इंजरी से परेशान थे 7 महीने से नहीं खेला है क्रिकेट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल मैच जुलाई मे इंग्लैंड मे खेली जाएगी, और बूमराह सायद फिट हो जायेतो टीम इंडिया मे वापसी जरूर करेंगे।
टीम इंडिया जसप्रीत बूमराह की इंजरी को लेकर कोई जोखम मोड लेना नहीं चाहती है। वर्ल्ड कप ओक्टोबर-नवम्बर मे खेला जाएगा इंडिया मे।
हाली मे जसप्रीत बूमरह NCA नेशनल क्रिकेट एकेडमी मे अपनी क्रिकेट मे वापसी करने की प्रक्रिया कर रहे है।
जसप्रीत बूमरह कुछ समय से अपनी गेंदबाजी की प्रैक्टिस मे लगे रहे है। इंडिया को अपेक्षा है की वह औस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मे देखने को मिल सके।
लेकिन टीम इंडिया ने उसकी इंजरी को लेकर कोई जोखम लेने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन अब सुन ने मे आ रहा है की बूमराह को फीट होने मे समय लगेगा।
इंडिया टीम मे जसप्रीत बूमराह अब होने वाले वर्ल्ड कप मे देखने को मिल सकता है।
बीसीसीआई ने और टीम मैनेजमेंट ने तई किया की जसप्रीत बूमराह अब ODI वर्ल्ड कप मे वापस क्रिकेट खेलना सरु कर देंगे।
जसप्रीत बूमराह 7 महिने से क्रिकेट से दूर है, उन्होने सप्टेम्बर मे औसट्रेलिया के खिलाफ टी20 सिरीज़ खेली थी।