भारत के श्रेस्ठ क्रम पे बल्लेबाजी करने वाला ये प्लेयर आईपीएल और WTC से बाहर हो सकता है।
आईपीएल मे कोलकाता नाइट रायडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अपने पीठ दर्द के कारण हो सकता है, बाहर
श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की इंजरी के कारनोसर नहीं खेल पाये थे इंडिया औस्ट्रेलिया की टेस्ट और वन-डे सिरीज़
अभी हाली मे रिपोर्ट आया है की उनको सर्जरी करना बैटर रहेगा। और डॉक्टर ने भी वही सलाह दी थी।
और उनको सर्जरी करवानी पड़ी तो क्रीकेट के मेदान से कम से कम 5 महीने दूर रहना पड़ेगा।
इस लिए श्रेयस अय्यर ये दोनों अहम टूर्नामेंट को गवा सकते है। श्रेयस अय्यर की सर्जरी लंडन या भारत मे किसी अस्पतालय मे होगी।
बीसीसीआई श्रेयस अय्यर ओर नजर रखेंगे, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक अय्यर के बारे मे कोई बयान नहीं दिया है।
आईपीएल 31 मार्च से सरु होने जा रही है, इस टूर्नामेंट मई (May) के अंत मे खतम होगा। और
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भारत और औस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड मे खेली जाएगी।