IPL VS WPL का बीसीसीआई द्वारा इस साल पहली बार आयोजन किया है। पाँच टीम का आमना-सामना 4 मार्च से होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 31 मार्च से होगा। गुजरात टायटन्स और धोनी की चेन्नई के सामने नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे पहेला मैच होगा।
पैसो की बात करे तो महिला प्रीमियर लीग अभी काफी पीछे है। स्मृति मंधाना को सबसे ज्यादा पैसे मिले, 3.40 करोड़ मे RCB ने अपनी टीम मे सामील की।
महिला प्रीमियर लीग (WPL) की सरुवात हो चुकी है 4 मार्च से आगाज होगा जिसमे आमने सामने 5 टीम खेलेगी।
महिला प्रीमियर लीग मे दिल्ली और आरसीबी ने अधिकतम खिलाड़ी को अपने टीम मे सामील किया। और उप ने 16 और मुंबई ने 17 खिलाड़ी खरीदे।
इन सब खिलाड़ी पर बात करेतों कुल 59.5 करोड़ खर्च किया गए। एक टीम का पर्स 12 करोड़ था जिसमे 5 टीम 60 करोड़ खर्च कर सकती थी।
महिला प्रीमियर लीग मे 3 करोड़ से ज्यादा की 3 प्लेयर की बोली लगी एसले गार्डनर को 3.20 करोड़ मे मुंबई इंडियंस ने अपने टीम मे सामील किया।
अब आईपीएल की बात करे तो सेम करन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ मे खरीदा, आईपीएल की अबतक की सबसे ज्यादा बोली लगी।
और अन्य खिलाड़ी इंग्लैंड के बेन स्टॉक को 16.25 करोड़ मे CSK ने सामील किया अपनी टीम मे, निकोलस पूरन को 16 करोड़ मे LSG अपनी टीम मे सामील किया।