Indian Primier League (IPL) 16 मी सीज़न 31 मार्च से सरु होने जा रही है। जिसमे पहला मैच चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा।
पहला मैच अमदवाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जाएगा। साम 7:30 पहला मैच खेला जायेगा।
इस टूर्नामेंट मे कुल 10 टीम मेदान मे आमने-सामने खेलेगी। सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस रही है।
दिल्ली कैपिटल, रॉयल चेलेंजर बेंगलुरु और पंजाब किंग्ज ने अभी तक कोई खिताब नहीं जीता है।
चेन्नई सुपर किंग टीम इस साल अपने घरेलू मेदान चेपोक मे खतरनाक साबित हो सकती है।
चेन्नई सुपर किंग के पास 9 नंबर तक अनुभवी बल्लेबाज और ऑल-राउंडर भी सामील है।
दिल्ली कैपिटल के पास रोस्सो और सोल्ट जैसे आक्रामक बल्लेबाज मौजूद है। साथ मे सरुवाती बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शो जैसे बल्लेबाज भी है।
गुजरात टायटन्स के पास 8 नंबर तक बल्लेबाजी क्रम है। और श्रेस्ठ गेंदबाज शामी, रशीद, जोसेफ जैसे गेंदबाज भी सामील है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास मिडिल ऑर्डर मजबूत है। ओपनिंग बल्लेबाज के पास कोई अनुभव नहीं है।
लखनऊ के पास सिर्ष क्रम मे आक्रामक बल्लेबाज है। और उनका मिडिल ऑर्डर भी मजबूत है।