IPL की नयी सीज़न 31 मार्च से सरु होने जा रही है। इस बार नये नियमो के साथ 10 टीम मेदान मे आयेगी।

आईपीएल 2023 के नये नियम मे कोई भी कप्तान टॉस करने आए तो अपनी दो प्लेईंग-11 के साथ मेदान मे आ सकते है।

2022 की आईपीएल मे टॉस के समय कप्तान अपनी पूरी प्लेईंग-11 के साथ मेदान मे जाना पड़ता था। अब टॉस के बाद भी खिलाड़ी बदल सकते है।

हा लेकिन कोई भी कप्तान ने टॉस जीतकर अपने 4 प्लेयर की घोसणा करनी जरूरी है। उसके बाद 7 प्लेयर को बदल सकते है।

यह नये नियमो साउथ अफ्रीका-20 ने निकाला है। सबसे पहले वहा पर ही टॉस के बाद अपनी टीम बतानी पड़ती थी।

उस नियम मे दोनों टीम के कैप्टन को टॉस से पहले 13 खिलाड़ियो का नाम को जाहेर करना जरूरी है। असमेसे दो प्लेयर को हटा सकते थे। 1

सभी टीम को 20 ओवर पूर्ण करने के लिए 75 मिनिट का समय मिलेगा। उसमे नहीं हुआ तो 30 यार्ड के बाहर 5 फील्डर मेसे एक को अंदर बुलवाना पड़ेगा।

गेंदबाजी के समय पर विकेटकीपर या कोई भी फील्डर अपनी जगह से मूवमेंट किया तो उस बोल को डॉट बोल का करार दिया जायेगा। और

उसके साथ ही फील्डिंग करने वाली टीम को 5 रन पेनल्टी के रूप मे मिलेगा। यह कुछ बदलाव है आईपीएल 2023 के नियमो मे