इंडियन प्रीमियर लीग का शैड्यूल जारी हो चुका है पिछले सीज़न की चैम्पियन टीम गुजरात टाइटन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच।
पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई और गुजरात के बीच अमदवाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जाएगा। और फ़ाइनल 28 मे 2023 को खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट मे कुल 18 डबल हेडर मैच खेले जाएंगे। यानि एक दिन मे कुल दो मैच, एसे 18 दिन खेला जाएगा डबल हेडर मैच।
पहला मैच दोपहर 3:30 बजे सरु होगा और दूसरा मैच साम 7:30 पे सरु होगा। 31 मार्च को GT VS CSK पहला मैच उसके बाद डबल हेडर मुक़ाबले सरु होगा।
डबल हेडर मुक़ाबले मे पहला मैच 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।
और दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायांट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच साम को खेला जाएगा। और 2 अप्रैल को
सनरायजर हैदराबाद और राजस्थान रॉयल के बीच दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। साम को रॉयल चेलेंजर बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
इस सीज़न मे इंडियन प्रीमियर लीग के सारे मैच रोमांचक देखने को मिलेंगे कई सारे नए प्लेयर मिनी नीलामी मे टीमों ने खरीदे है।