भारत और औस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वालो वनदे सिरीज़ मे कप्तान रोहित शर्मा देखने को नहीं मिलेंगे।
और श्रेयस अय्यर अपनी चोट की वजह से औस्ट्रेलिया वनडे सिरीज़ से बाहर हो गये है, और कप्तानी हार्दिक पंडया संभाल रहे है।
भारत और औस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला वनडे मुंबई के वांखड़े क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाने वाला है।
इस सिरीज़ मे कप्तान रोहित शर्मा के अलावा चोटिल श्रेयस अय्यर देखने को नहीं मिलेंगे, इन दोनों खिलाड़ियो की गेरहजरी मे
भारत के लिए औस्ट्रेलिया को हराना थोड़ा मुश्किल पड़ेगा, वांखड़े के मेदान पर औस्ट्रेलिया का रेकॉर्ड बहुत ही अच्छा है।
इंडियन टीम के नये कप्तान हार्दिक पंडया के पास जसप्रीत बूमराह भी नहीं होगे। हालाकी उनके पास बोलर काफी है जिसमेसे,
वन-डे मे दुनिया के नंबर वन बोलर मोहम्मद सिराज इंडिया की टीम के पास उपलब्ध है, ये मुक़ाबला बहोत ही रोमांचक होने वाला है।
औस्ट्रेलिया टीम की बात करे तो उनके पास ग्लेंन मेक्सवेल जैसे ऑल-राउंडर की टीम मे वापसी हुई। और औस्ट्रेलिया टीम पहले से मजबूत थी।
भारत मे होने वाले वनडे विश्व कप के लिये दोनों टीम की तयारी अहम होने वाली है, और दोनों टीम इस सिरीज़ के साथ विश्व कप की तयारी सरु करेंगी।