अहमदाबाद मे खेला जा रहा इंडिया औस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मैच जिसमे तीसरा दिन सुभमन गिल के नाम रहा है।

सुभमन गिल ने अपनी सतकीय पारी खेलकर साबित कर दिया कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूप मे खेल सकता है।

सुभमन गिल का टेस्ट मे सबसे अच्छा सोट लगाने मे सफल रहे और मेदान के चारो और रन बनाने मे सफल रहे।

सुभमन गिल ने 235 गेंद खेली और 128 रन बनाये, 12 चौके और एक छके के साथ अपना सतक पूरा किया।

सुभमन गिल का ये सतक इंडिया के लिए राहत की सांस ली और सतक के बाद सुभमन गिल नी भी राहत की सांस ली।

इंडिया औस्ट्रेलिया टेस्ट मैच मे पहले 2 मैच मे केएल राहुल को मौका मिला, और सुभमन गिल को बेंच पर बेठना पड़ता था।

इंडिया औस्ट्रेलिया टेस्ट मैच मे सुभमन गिल ने अपने आगाज के साथ सतकिय पारी खेलकर अपने आप को साबित कर लिया।

सुभमन गिल ने क्रिकेट के सभी प्रारूप मे सिर्फ 23 साल की उम्र मे सतक लगा दिये है और ODI मे एक दोहरा सतक भी अपने नाम कर लिया।