आज बेडमिंटन की ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का आगाज होगा। इस चैम्पियनशिप मे भारत के कुल 15 खिलाड़ी ने भाग लिया है।

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप बेडमिंटन सबसे पूरान टूर्नामेंट है, और ये सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट को साल 1899 मे पहली बार आयोजित किया गया था।

भारत की ओर से देखे तो ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप बेडमिंटन मे अब तक सिर्फ दो प्लेयर ही जीते है। भारत को 22 साल से खिताब जीतने की आस है।

आखरी बार ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप बेडमिंटन साल 2001 मे फुलेला गोपीचंद ने जिताया था।

और साल 1980 मे ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप बेडमिंटन भारत को प्रकाश पादुकोण ने जितवाया था।

साल 2023 मे भारत की युवा जोड़ लक्ष्य सेन, सिंधु, और सात्विक चिराग की जोड़ इस खिताब के दावेदार मानी जा रही है।

मेंस सिंगल मे भारत के टॉप खिलाड़ी प्रणय एचएस, लक्ष्य सेन और किदाम्बी श्रीकांत हिस्सा ले रहे है।

लक्ष्य सेन का मुक़ाबला ताइवान की चो से होगा, प्रणव और ताइवान के वांग से भिड़ेंगे, और श्रीकांत फ़्रांस के सामने टक्कर देंगे।

वुमन सिंगल्स साइना नेहवाल और पीवी सिंधु भारत के लिए खेलेंगे। नेहवाल का मुक़ाबला चीन की हान के खिलाफ होगा।

और सिंधु का मुक़ाबला चीन से होगा। साइना नेहवाल पिछले कुछ समय से प्रदर्सन नहीं दे रही है।