इंडिया औस्ट्रेलिया के बीच दूसरी टेस्ट मे दूसरे दिन विराट कोहली को आउट देने पर विवाद किया जा रहा है।

विराट कोहली 44 रन पर बेट्टींग कर रहा था तब मेथ्यु कुहनेमान्न की गेंद पर अपील हुयी थी, गेंद बेट और बल्ले दोनों को एक साथ टच हुयी थी।

अंपायर ने इस निर्णय मे आउट करार दे दिया था। तब अंपायरिंग की सेवा नितिन मेन दे रहे थे।

विराट कोहली ने रिव्यू लिया लेकिन रीप्ले मे कुछ दिख नहीं रहा था। गेंद पहले बेट पे टच हुयी है की पेड़ मे।

और आखिर मे थर्ड अंपायरने फील्ड अंपायर का निर्णय था वही सुना ने को बोल दिया। विराट को पेवेलियन वापस आना पड़ा।

अंपायर के निर्णय से विराट कोहली ड्रेसिंग रूम मे नाखुस होते दिखे दिये। और इसीके साथ सोश्लल मीडिया मे ये ट्रेंड चलने लगा।

इसी के साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने भी अंपायर के निर्णय का विरोध किया।

फील्ड अंपायर कोहली को नोट आउट देते तो कोहली को जीवनदान मिलता क्यू की किसी भी प्रूफ के अलावा थर्ड अंपायर फील्ड अंपायर का निर्णय बदल नहीं सकता।