औस्ट्रेलिया के कैप्टन पैट कमींस ने 100वा टेस्ट खेलते इंडिया के चेतेश्वर पुजारा को औस्ट्रेलियन टीम की हस्ताक्षरित टेस्ट जर्सी भेट की।
इंडिया के गेंदबाज के द्वारा औस्ट्रेलिया टीम को 113 रन मे समेट लिया। और इंडिया के रोहित शर्मा, श्रीकर भारत और
पुजारा ने अरुण जेटली स्टेडियम मे इंडिया औस्ट्रेलिया की दूसरी टेस्ट सिरीज़ मे 6 विकेट से जीत दर्ज करने मे मदद की।
BCCI ने औस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमींस द्वारा चेतेस्वर पुजारा को दी गई जर्सी को भेट करते हुये एसी तस्वीर पोस्ट की।
भारत और औस्ट्रेलिया के बीच चल रही बार्डर गावस्कर ट्रॉफी मे 2-0 से आगे रहकर बार्डर गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखा।
टीम इंडिया की तरफ से रवीद्र जडेजा ने 42 रन देकर कुल 7 विकेट अपने नाम की और औस्ट्रेलिया को करारी हर देने मे सफल रहे।
भारत 115 रन का पीछा करने के लिए संघर्ष कर रहा था। तब पुजारा ने आकार इंडिया की और से पारी संभाली।
पुजारा ने औस्ट्रेलियन गेंदबाजो को मेदान के चारो और पटक पटक के मारा, नेथन लियॉन को ओवर मे 12 रन लिया।