भारत और औस्ट्रेलिया के बीच वन-डे सिरीज़ खेली जाने वाली है जिसमे भारत और औस्ट्रेलिया का पहला मैच वांखेड़े क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाने वाला है।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसमे टीम इंडिया सफल भी रही, और टीम इंडिया की हार्दिक पंडया कप्तानी संभाल रहे थे।
टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुये औस्ट्रेलिया टीम को सिर्फ 188 रन मे ऑल-आउट करके टीम इंडिया को जीतने के लिए 189 रन बनाना था।
टीम इंडिया की सरुवात मे विकेट जल्दी चली गई आखिर मे केएल राहुल और रवीद्र जडेजा ने टीम इंडिया की पारी संभाली।
इंडिया औस्ट्रेलिया मैच मे जीत के हीरो केएल राहुल, मोहम्मद शामी, रवीद्र जडेजा और और मोहम्मद सिराज रहे।
इस मैच मे सबसे ज्यादा सकोरे केएल राहुल ने किया था 75* नाबाद खेल रहे थे। और रवीद्र जडेजा ने 45 रन बनाये।
इन दोनों खिलाड़ी ने मिलकर 123 रन की पार्टनर्शिप करके पहला इंडिया और औस्ट्रेलिया मैच टीम इंडिया ने जीत लिया।
औस्ट्रेलिया की तरफ से देखेतो मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट ली। और मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट लिये। इस जीत के साथ टीम इंडिया 1-0 से आगे।
रवीद्र जडेजा ने आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे 300 व मेन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने मे सफल ऑल-राउंडर रहे है इंडिया के