आइल ऑफ मैन टीम ने टी20 प्रारूप मे बनाया नया एक वर्ड रेकॉर्ड,

26 फरवरी मे स्पेन के खिलाफ 6 टी20 की श्रुखला स्पेन और आइल ऑफ मैन के बीच खेली जा रही थी।

जिसमे 8.4 ओवर मे आइल ऑफ मैन टीम ने सिर्फ 10 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई।

टी20 प्रारूप मे सबसे कम स्कोर का वर्ल्ड रेकॉर्ड भी बन गया। और स्पेन ने केवल 0.2 गेंद मे ही 13 रन बनाकर सानदार जीत हासिल की।

ये श्रुखला स्पेन 5-0 से जीत गई जिसमे एक वर्ल्ड रेकॉर्ड भी सामील किया। इस से पहले ये रेकॉर्ड सिडनी थंडर के नाम था।

क्रिकेट इतिहास के सबसे कम सकोर औस्ट्रेलिया की बिग बेश लीग मे सिडनी थंडर के द्वारा सिर्फ 15 रन बनाये थे।

आइल ऑफ मैन के 7 बल्लेबाज ने अपना खाता ही नहीं खोला जिसमे जोसेफ बरोज ने 4 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाया अपनी टीम के लिए।

अतीफ़ मोहम्मद ने कुल 4 ओवर डाली और सिर्फ 6 रन खर्च किये और 4 विकेट अपने नाम की।

और अतीफ़ के अलावा मोहम्मद कामरान ने 3 और लोर्न बर्न्स ने 2 विकेट लिए थे।