Top-5 ODI dangerous Bowler In India| टॉप-5 खतरनाक गेंदबाज ODI क्रिकेट इंडिया

Top-5 ODI dangerous Bowler मे भारत का एसा खास दबदबा नहीं रहा है। 2010 के बाद नयी पेढ़ी के बोलर ने आकार टीम इंडिया को राहत की सास दी और नयी पेढ़ी के गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करते आये है और टीम इंडिया को जब सफलता (विकेट) की जरूरत पड़ती है तब इंडियन टीम को विकेट भी निकालकर दिखाते है। आइए भारत के अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के बारेमे बात करते है।

Top-5 ODI dangerous Bowler

NoNameMatchesWicketBest
01Anil Kumble2693346/12
02Javagal Srinath2293155/23
03Ajit Agarkar1912886/42
04Zahir Khan1942695/42
05Harbhajan Singh2342655/31

Anil Kumble

NoNameMatchesWicketBest
01Anil Kumble2693346/12

भारत के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले का जन्म 17, ओक्टोबर 1970 मे बेंगलुरु मे हुआ था। अनिल कुंबले ने अपने एकदिवसीय (ODI) मैच साल 1990 मे श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला डेब्यु मैच खेला था। अनिल कुंबले भारत के वो सितारे थे जिसने कठिन परीस्थितियो मे भारत को डूबने नहीं दिया यानि कठिन समय मे इंडिया को विकेट की तलाश करने मे सक्षम रहे है। अनिल कुंबले अपनी गेंदबाजी मे स्पिन नहीं करवाते थे इस लिए बल्लेबाज को बोल को समजने मे दिक्कत होती थी।

अनिल कुंबले ने भारत के लिए 269 मैच खेली है जिसमे उन्होने 334 विकेट लेकर इंडिया के लिए, एक ओवर मे सिर्फ 4.29 रन खर्च करते थे। उनका सर्वश्रेस्ठ बोलिंग फिगर 6 विकेट लेकर सिर्फ 12 रन ही खर्च किए थे। और उसने साल 2008 मे अपने एकदिवसीय मुक़ाबले मेसे सन्यास ले लिया। Top-5 ODI dangerous Bowler मे अनिल कुंबले पहले नंबर पर आते है।

Javagal Srinath

NoNameMatchesWicketBest
02Javagal Srinath2293155/23

जवागल श्रीनाथ का जन्म 31, अगस्त 1969 मे कर्णाटका मे हुआ था। जवागल श्रीनाथ अपनी छोटी सी उम्र मे क्रिकेट का भूत सवार हो गया था। और उसने अपनी 21 साल की उम्र मे टीम इंडिया के लिए खेलना सरु कर दिया था। जवागल श्रीनाथ भारत के पूर्व तेजगेंदबाज एकदिवसीय प्रारूप मे सबसे अधिक विकेट लेने मे दूसरे नंबर पर आते है। जवागल श्रीनाथ के पास सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रेकॉर्ड अपने पास बनाकर रखा है जो अभी नयी पेढ़ी के गेंदबाज तोड़ नहीं सके है। जवागल श्रीनाथ टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज थे और टीम इंडिया के लिये 2002 मे खेली गई चैम्पियन ट्रॉफी विजेता टीम के हिस्सेदार भी थे।

जवागल श्रीनाथ एकदिवसीय क्रिकेट के प्रारूप मे सिर्फ 13 साल खेलकर कई सारे रेकॉर्ड अपने नाम बना लिया है। जवागल श्रीनाथ टीम इंडिया के लिये 229 मैच खेले है जिसमे उन्होने 315 विकेट लिये है। जिसमे उनका सर्वश्रेस्ठ बोलिंग फिगर 5 विकेट लेकर सिर्फ 23 रन खर्च किये थे। Top-5 ODI dangerous Bowler मे श्रीनाथ दूसरे नंबर पर आते है।

Ajit Agarkar

NoNameMatchesWicketBest
03Ajit Agarkar1912886/42

अजित अगरकर का जन्म 4, दिसम्बर 1976 मे मुंबई महाराष्ट्र मे हुआ था। अजित अगरकर ने अपना एकदिवसीय मैच साल 1998 मे औस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला डेब्यु मैच खेला था। अजित अगरकर टीम इंडिया के लिए नई गेंद से बल्लेबाज को हिलने तक का मौका नहीं मिलता था। अजित अगरकर अपने करियर मे नई गेंद से आउट स्विंग करने मे माहिर था। और साल 2007 मे एकदिवसीय क्रिकेट मेसे अलविदा कह दिया।

Top-5 ODI dangerous Bowler

अजित अगरकर टीम इंडिया के लिये 191 मैच खेले है जिसमे उन्होने 288 विकेट पप्राप्त की है। उनका सर्वश्रेस्ठ बोलिंग फिगर 6 विकेट लेकर 42 रन खर्च किये थे। Top-5 ODI dangerous Bowler मे अजित अगरकर तीसरे नंबर पर आते है।

Zahir Khan

NoNameMatchesWicketBest
04Zahir Khan1942695/42

ज़हीर खान का जन्म 7, ओकोटोबेर 1978 मे श्रीरामपुर मे हुआ था। पूर्व भारतीय गेंदबाज ज़हीर खान अपने कलाई का इस्तेमाल करने मे काफी बार सक्षम रहे है। जिसमे वह अपने ड़ाए हाथ से गेंदबाजी मे टीम इंडिया के लिये नई गेंद से सरुवात करते है। और वह पावर प्ले मे विकेट चटकाते थे। और जिसने टीम इंडिया मे कई सारी उपास्थिया प्राप्त की है। ज़हीर खान ने 2000 मे केन्या के खिलाफ अपने पहला एकदिवसीय मैच मे डेब्यु किया था। भारतीय एकदिवसीय मैच मे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने मे चौथे नंबर पर आते है।

ज़हीर खान ने टीम इंडिया के लिये नई गेंद से गेंदबाजी मे रिवर्स स्विंग के साथ नकलबोल से आंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मे अपनी प्रतिष्ठा बनाई थी। ज़हीर खान ने 22 विकेट लेकर ICC वर्ल्ड कप 2011 मे विजेता ट्रॉफी मे अपनी महत्व की भूमिका निभाई थी।

ज़हीर खान ने टीम इंडिया के लिये 194 मैच खेले है और उन्होने 269 विकेट प्राप्त की है। उनका सर्वश्रेस्ठ बोलिंग फिगर 5 विकेट लेकर 42 रन खर्च किए थे। और साल 2012 मे अपने एकदिवसीय क्रिकेट मे से सन्यास ले लिया। Top-5 ODI dangerous Bowler मे ज़हीर खान चौथे नंबर पर आते है।

Harbhajan Singh

NoNameMatchesWicketBest
05Harbhajan Singh2342655/31

हरभजन सिंह का जन्म 3, जुलाई 1980 मे पंजाब के जलंधर मे हुआ था।  भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट मे पांचवे नंबर पर अपनी जगह मुकमल बनाई राखी। हरभजन सिंह ने अपना पहला एकदिवसीय मुक़ाबला साल 1998 मे न्यूजिलेंड के खिलाफ अपना पहला डेब्यु मैच खेला था। हरभजन सिंह का एकदिवसीय क्रिकेट मे बहुत लंबा करियर था साल 1998 से लेकर साल 2017 तक अपना करियर बनाये रखा था।

हरभजन सिंह एसा गेंदबाज है की सामने वाले बल्लेबाज की परवाह किए बगर उसको चकमा देकर विकेट लेने मे सक्षम रहते थे। हरभजन सिंह ने साल 2011 का वर्ल्ड कप जीतने मे टीम इंडिया के लिये महत्व का हिसा बने रहे थे। और एकदिवसीय क्रिकेट मे हरभजन सिंह एक ओवर मे सिर्फ 4 रन ही खर्च करते थे। और साल 2017 मे उन्होने आंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।

हरभजन सिंग ने टीम इंडिया मे ऑफ स्पिनर का रोल निभाते थे और उसमे उन्होने टीम के लिये 234 मैच खेलकर 265 विकेट लिये है। और उनका सर्वश्रेस्ठ 5 विकेट लेकर सिर्फ उन्होने 31 रन ही खर्च किए थे। Top-5 ODI dangerous Bowler मे हरभजन सिंह पांचवे नंबर पर आते है।

HomepageClick here

Leave a Comment