Top-5 Best T20 bowler in India| टॉप-5 टी20 गेंदबाज इंडिया

Top-5 Best T20 bowler के बारे मे बतायेंगे। क्रिकेट देखने वालो के लिए टी20 प्रारूप नया नई है। साल 2007 मे क्रिकेट के टी20 प्रारूप की सरुवात हुई थी। भारत क्रिकेट जगत मे, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट मे सबसे आगे और सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करता आया है। टी20 मे गेंदबाज को गेंदबाजी करना बहुत ही मुश्किल है। क्यू की टी20 प्रारूप छोटा प्रारूप है जिसमे सिर्फ 20 ओवर ही बल्लेबाज को मिलती है और उसमे बल्लेबाज गेंदबाज को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश मे रहते है। चलो भारत के Top-5 Best T20 bowler को जानते है कीसने सबसे ज्यादा विकेट छटकाई है।

Top-5 Best T20 bowler

NoPlayer NameMatchwicketBest
01Yuzvendra Chahal75916/25
02Bhuvneshwar Kumar87905/4
03Jasprit Bumrah60703/11
04Ravi Ashwin65724/8
05Hardik Pandya87694/33

Yuzvendra Chahal

NoPlayer NameMatchwicketBest
01Yuzvendra Chahal75916/25

यूजी चहल का जन्म 23, जुलाई 1990 मे जींद, हरियाणा मे हुआ था। यूजी चहल भारत के लिए एक घातक स्पिन्नर साबित हुआ है। वह टीम इंडिया के लिए माध्यम ओवर मे गेंदबाजी करते नजर आते है। यूजी चहल ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच साल 2016 मे जिम्बाम्बे के खिलाफ डेब्यु किया था। पिछले कुछ सालो से वह अपनी गेंदबाजी लेग स्पिनर के लिए भारतीय टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य रहे है।

यूजी चहल ने टीम इंडिया के लिए 75 मैच खेले है और 91 विकेट लिए है। जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ फिगर 6/25, 6 विकेट के साथ 25 रन खर्च किए थे। यूजी चहल महतम विकेट लेने वाला पहला बेट्स्मेन गेंदबाज बना। जनवरी 2023 मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज बन गया। Top-5 Best T20 bowler पहले नंबर पर आते है।

Bhuneswar Kumar

NoPlayer NameMatchwicketBest
02Bhuvneshwar Kumar87905/4

भूनेस्वर कुमार का जन्म 5, फरवरी 1990 मे मीरूट उतरप्रदेश मे हुआ था। भूनेस्वर कुमार अपनी गेंदबाजी मे अछे अछे बेट्स्मेन की नचाने की काबिलियत रखता है। भूनेस्वर कुमार क्रिकेट केसभी प्रारूप मे अपनी गेंदबाजी का जंडा गार दिया है। भूनेस्वर कुमार ने अपना डेब्यु मैच साल 2012 मे पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, उस मैच मे केवल 4 ओवर मे 9 रन खर्च किए थे। जब सफ़ेद गेंद की बात आती है तब भूनेस्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है।

भूनेस्वर कुमार टीम इंडिया के लिए 87 मैच खेले है और 90 विकेट जडपी है। जिसमे अपने सर्वश्रेस्ठ गेंदबाजी 5/4 है। जिसमे 5 विकेट के साथ केवल 4 रन खर्च किया है। Top-5 Best T20 bowler मे दूसरे नंबर पर आते है।

Jasprit Bumrah

NoPlayer NameMatchwicketBest
03Jasprit Bumrah60703/11

जसप्रीत बूमराह का जन्म 6, दिसम्बर 1993 मे अमदवाद, गुजरात मे हुआ था। जसप्रीत बूमराह अपनी गेंदबाजी एकसन से जाना जाता है। जसप्रीत बूमराह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट मे सफल गेंदबाज रहे है और वह अपनी गेंदबाजी से अछे अछे बेट्स्मेन को चोका देते है। भारत के गेंदबाज जसप्रीत बूमराह को सबसे अधिक विकेट लेने मे तीसरे नंबर पर स्थान मिला है। जसप्रीत बूमराह टीम इंडिया के लिए नये बोलसे भी सरुवात कर सकते है और मध्यम ओवर मे भी गेंदबाजी कर सकते है। और सबसे कठिन काम अंतिम ओवर मे बूमराह अपनी गेंदबाजी से योर्कर बोल डालकर बल्लेबाज को हिलने तक का मौका नहीं मिलता।

जसप्रीत बूमराह टीम इंडिया के लीये सिर्फ 60 मैच खेले है और 70 विकेट अपने नाम किया है। जिसमे अपना सर्वश्रेस्ठ 3 विकेट के साथ केवल 11 रन खर्च किया है। जसप्रीत बूमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सुपर ओवर मे 7 रन भी डिफ़ेंड किये थे सामने बेट्स्मेन के नाम पर जोस बटलर, और मोइन अली जैसे बेट्स्मेन थे। Top-5 Best T20 bowler तीसरे नंबर पर आते है।

Ravi Ashwin

NoPlayer NameMatchwicketBest
04Ravi Ashwin65724/8

रवि अश्विन का जन्म 17, सप्टेम्बर 1986 मे चेन्नई मे हुआ था। रवि अश्विन अपनी गेंदबाजी मे केरम बोल से जाने जाते है। रवि अश्विन ने साल 2010 मे जिम्बाम्बे के खिलाफ अपना पहला डेब्यु मैच खेला था। सायद इस पेढ़ी का सबसे अच्छा स्पिनर रवि अश्विन है। रवि अश्विन क्रिकेट के सभी प्रारूप मे अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करते आते है। रवि अश्विन ने हाली मे गए हुये विश्व कप मे टीम इंडिया को 1 गेंद मे 2 रन चाहिये थे जिसके सामने गेंदबाजी के रूप मे पाकिस्तान के नवाज मोजूद थे।

और नवाज ने पहली गेंद लेगसाइड की साइट फेकी और अश्विन ने चालाकी का इस्तेमाल किया और थोड़ा दूर हो गया और अंपायर ने वाइड करार किया। और इंडिया को 1 गेंद मे 1 रन की जरूरत थी। जिसमे अश्विन स्ट्राइक पर थे और अश्विन मिड-ऑफ से ऊपर गेंद को मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

रवि अश्विन ने टीम इंडिया के लीये कुल 65 मैच खेले है और उसमे 72 विकेट अपने नाम की है। जिसमे उनका सर्वश्रेस्ठ 8 रन देकर 4 विकेट चटकाई थी। टीम इंडिया को जब विकेट की जरूरत थी तब उन्होने टीम इंडिया को विकेट दिलाई है। Top-5 Best T20 bowler मे चौथे नंबर पर आते है।

Hardik Pandya

NoPlayer NameMatchwicketBest
05 Hardik pandya87694/33

हार्दिक पांडया का जन्म 11, ओक्टोबर 1993 मे चोरायसी गुजरात मे हुआ था। हार्दिक पांडया इंडिया के लिए सबसे घातक ऑल-राउंडर है। हार्दिक पांडया इंडिया के लिए मध्यम क्रम मे बल्लेबाजी करते है। टीम इंडिया को जब रनो की जरूरत होती है तब गुजरात का यह बंदा अकेले मैच जीताने की काबिलियत रखता है। हार्दिक पांडया ने साल 2016 मे अपना पहला डेब्यु मैच औस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।

हार्दिक पांडया ने टीम इंडिया के लिए कुल 87 मैच खेले है जिसमे 69 विकेट जटकी है। हार्दिक पांडया का सर्वश्रेस्ठ बोलिंग फिगर 33 रन देकर 4 विकेट लिथी। हार्दिक पांडया को कई सारे नाम से भी जाने जाते है। जैसे की हार्ड हिटटिंग पंडया, कुम्फू पंडया, जैसे नाम से जाने जाते है। Top-5 Best T20 bowler मे पांचवे नंबर पर आते है।   

HomepageClick here

Leave a Comment