Kieron Pollard Cricket History In Hindi | T20 Career | ODI Career | Best IPL Career

Introduction

Kieron Pollard Cricket History – के बारे मे हम आज चर्चा करने वाले है। Kieron Pollard  West Indies के सबसे खरतनाक बल्लेबाज मेसे एक है। Kieron Pollard का जन्म 12, May 1987 मे Tacarigua, Trinidad मे हुआ था। वह क्रिकेट मे बल्लेबाजी ऑल-राउंडर के रूप मे खेलते थे। वह बल्लेबाजी (Right Handed Bat) से करते थे। और गेंदबाजी Right-arm medium गति से गेंदबाजी करते थे। Kieron Pollard (Kieron Pollard Cricket History) IPL 2010 मे सबसे महेंगे खिलाड़ी मेसे एक है।

Kieron Pollard को Mumbai Indians ने 4.8 करोड़ मे खरीदा था। और अपना अंतिम मैच भी Mumbai Indians की टीम से खेले थे। Kieron Pollard (Kieron Pollard Cricket History) ने साल 2022 मे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट मेसे अलविदा कह दिया। साल 2023 मे वह अपनी पुरानी टीम Mumbai Indians की टीम मे बतौर कोच की सेवा देने लगे। Kieron Pollard के क्रिकेट के दिनो की बात करते है।

Kieron Pollard Cricket History

Kieron Pollard T20 Debue

Kieron Pollard (Kieron Pollard Cricket History) ने अपने देश West Indies के लिये पेहला T20 मैच 20, June 2008 मे Australia के खिलाफ खेला था, Kensington Oval Cricket Stedium मे खेला गया था। उस मैच सिर्फ 11 ओवर का था। उसमे पहले औस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुये 97/3 रन बनाये। औस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी मे सबसे ज्यादा रन Luke Ronchi जिसने 24 गेंद का सामना करते हुये 36 रन बनाये थे।

और दूसरे स्थान पर Shaun Marsh जिसने 22 गेंद का सामना करते हुये 29 रन बनाये थे। West Indies की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मे पहले स्थान पर Kemar Roach जिसने 3 ओवर मे 29 रन देकर 2 विकेट चटकाई थी। और दूसरे स्थान पर Dwayne Bravo जिसने 2 ओवर मे 12 रन देकर 1 विकेट चटकाई थी।

West Indies बल्लेबाजी करने मेदान पर उतरी जिसको जीतने के लिये 66 गेंद मे 98 रन चाहिये थे। West Indies टीम ने 9.1 ओवर मे 102/3 रन बना लिये। West Indies की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मे पहले स्थान पर Xavier Marshall जिसने 15 गेंद मे तूफानी बल्लेबाजी करते हुये 36 रन बनाये, और दूसरे स्थान पर Dwayne Bravo जिसने 15 गेंद का सामना करते हुये 28 रन बनाये।

औस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मे सिर्फ एक ही नाम आता है। जिसका नाम Shane Watson जीसने 2.1 ओवर 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये थे। और West Indies के दोनों ओप्नर बल्लेबाज रन आउट होकर पेवेलियन गए थे।

Batting Career Summary

MatchInningsRunsHighest ScoreStrike Rate
10183156975135.14

Kieron Pollard (Kieron Pollard Cricket History) अपने देश West Indies के लिये कुल 101 मैच खेले है। उनमेसे 83 मैच मे बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। जिसमे उन्होने ने 1569 आंतरराष्ट्रीय रन बनाये है। Kieron Pollard का सर्वोतम रन 75 है। Kieron Pollard 135.14 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते थे। वह एक आक्रमक बल्लेबाज है।

Bowling Career Summary

MatchInningsWicketBest BowlingEconomy
10163424/258.33

Kieron Pollard ने अपने देश West Indies के लिये कुल 101 मैच खेले है। उनमे 63 मैच मे गेंदबाजी करने का मौका मिला था। जिसमे उन्होने ने 42 विकेट अपने देश के लिये निकाली थी। Kieron Pollard की सबसे अच्छी गेंदबाजी 4 ओवर मे 25 रन खर्च करते हुये 4 विकेट चटकाई थी। Kieron Pollard (Kieron Pollard Cricket History) अपनी गेंदबाजी 8.33 की इकॉनमी से करते है।

Kieron Pollard ODI Debue

Kieron Pollard ने अपनी टीम West Indies के लिये ODI क्रिकेट मे 10, April 2007 मे पहला डेब्यु मैच खेला था। पहला मैच South Africa टीम के सामने खेला था। उस मैच मे अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 356/4 रन बनाये थे। South Africa की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मे पहले स्थान पर AB de Villiers जिसने 130 गेंद का सामना करते हुये 146 रन बनाये थे। 12 चौगे और 6 छके भी जड़े थे।  AB de Villiers को दूसरे नाम पर Mr 360* के नाम से भी जाने जाते है।

वह IPL Indian Premier League मे RCB (Royal Challanger Bengluru) के लिये अपने अंतिम मैच खेले थे। और दूसरे स्थान पर Jacques Kallis जिसने 86 गेंद का सामना करते हुये 81 रन बनाये थे। West Indies की तरफ से सबसे ज्यादा wicket Corey Colleymore जिसने 10 ओवर मे 41 रन खर्च करते हुये 2 विकेट चटकाई थी।

West Indies टीम बल्लेबाजी करने आई तब उनको जीत के लिये 357 रन चाहिये थे। लेकिन West Indies टीम 289/9 रन ही बना पाई। West Indies की तरफ से सबसे रन बनाने वाले बल्लेबाज मे पहले स्थान पर Ramnaresh Sarvan जिसने 75 गेंद मे 92 रन बनाये थे।

और दूसरे स्थान पर Daren Powell जिसने 26 गेंद मे 48 रन बनाये थे। South africa की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मे पहले स्थान पर Shaun Pollock जिसने 8 ओवर मे 33 रन खर्च करते हुये 2 विकेट चटकाई थी। और दूसरे स्थान पर Jacques Kallis जिसने 8 ओवर मे 36 रन देकर 2 विकेट चटकाई थी। इस मैच को South Africa ने 67 रन से जीत हासिल करली थी।

Betting Career Summary

MatchInningsRunsHighest RunStrike Rate
123113270611994.42

Kieron Pollard ने अपने देश के लिये कुल 123 ODI (One Day International) मैच खेले है। उनमे 113 मैच मे बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। जिसमे उन्होने ने 2706 रन बनाये है। Kieron Pollard (Kieron Pollard Cricket History) का सर्वोतम रन 119 है। Kieron Pollard 94.42 की स्ट्राइक रेट से ODI क्रिकेट मे बल्लेबाजी करते नजर आते थे।

Bowling Career Summary

MatchInningsWicketBest BowlingEconomy
12382553/275.7

Kieron Pollard ने अपने देश के लिये कुल 123 ODI मैच खेले है। उसमे उनको 82 मैच मे गेंदबाजी करने का मौका मिला था। जिसमे उन्होने ने 55 विकेट अपने देश के लिये चटकाई थी। Kieron Pollard की सबसे अच्छी गेंदबाजी 27 रन देकर 3 विकेट अपने देश के लिये चटकाई थी। Kieron Pollard ODI (Kieron Pollard Cricket History) क्रिकेट मे गेंदबाजी 5.7 की इकॉनमी से करते थे।

Kieron Pollard IPL Debue

Kieron Pollard (Kieron Pollard Cricket History) ने अपने IPL (Indian Premier League) कैरियर मे पेहला मैच 17 March 2010 मे खेला था। पेहला मैच Delhi Daredevils के खिलाफ Arun Jaitley Stadium मे खेला गया था। उस मैच मे Mumbai Indians ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 218/7 रन बनाये थे। Mumbai Indians की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मे पहले स्थान पर Sachin Tendulkar जिसने 32 गेंद का सामना करते हुये 63 रन बनाये थे।

और दूसरे स्थान पर Saurabh Tiwary जिसने 37 गेंद मे 61 रन बनाये थे। Delhi Daredevils की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मे पहले स्थान पर Sarabjit Ladda जिसने 4 ओवर मे 44 रन खर्च करके 2 विकेट चटकाई थी। और दूसरे स्थान पर Farveej Maharoof जिसने 4 ओवर मे 50 रन खर्च करते हुये 2 विकेट चटकाई थी।

Delhi Daredevils टीम बल्लेबाजी करने आई तो उनको जीत के लिये 219 रन बनाने थे। लेकिन 120/10 रन ही बना पाई। Delhi Daredevils की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मे पहले स्थान पर Farveej Maharoof जिसने 18 गेंद का सामना करते हुये 28 रन बनाये थे। और दूसरे स्थान पर Virender Sehwag जिसने जिसने 16 गेंद मे 26 रन बनाये थे। Mumbai Indians की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मे पहले स्थान पर Sanath Jaysurya जिसने 4 ओवर मे 17 रन खर्च करते हुये 2 विकेट चटकाई थी। और दूसरे स्थान पर Dwayne Bravo जिसने 2 ओवर मे 11 रन खर्च करते हुये 2 विकेट चटकाई थी।

Batting Career Summary 

MatchInningsRunsHighest ScoreStrike Rate
189171341287147.32

Kieron Pollard ने Mumbai Indians के लिये कुल 189 मैच खेले है, उनमेसे 171 मैच मे उनको बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। जिसमे उन्होने 3412 रन बनाये थे। Kieron Pollard का IPL (Indian Premier League) सर्वोतम रन 87 है। Kieron Pollard (Kieron Pollard Cricket History) IPL मे अपनी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने पसंद करते है। वह एक आक्रामक बल्लेबाज है। जिसकी स्ट्राइक रेट 147.32 की है।

Bowling Career Summary

MatchInningsWicketBest BowlingWicket
189107694/448.79

Kieron Pollard ने Mumbai Indians के liye IPL (Indian Premier League) मे कुल 189 मैच खेले है, जिनमेसे 107 मैच मे गेंदबाजी करने का मौका मिला है। जिसमे उन्होने ने 69 विकेट Mumbai Indians टीम के लिये चटकाई है। उनकी सबसे अच्छी गेंदबाजी 4 ओवर मे 44 रन देकर 4 विकेट चटकाई थी। Kieron Pollard (Kieron Pollard Cricket History) IPL मे इकॉनमी 8.69 की से गेंदबाजी करते थे।     

Kieron Pollard ने ODI क्रिकेट मे कितने मैच खेले है?

Kieron Pollard ने ODI क्रिकेट मे कुल 123 मैच खेले है।

Kieron Pollard ने ODI क्रिकेट मे कितने रन बनाये है?

Kieron Pollard ने ODI क्रिकेट मे 2706 रन बनाये है।

Kieron Pollard IPL मे किस टीम मे खेलते हुये नजर आते थे?

Kieron Pollard IPL मे Mumbai Indians टीम के लिये खेलते थे।

Kieron Pollard ने T20 मे कुल कितने विकेट चटकाई है?

Kieron Pollard ने T20 मे कुल 42 विकेट चटकाई है। 

HomepageClick Here

Leave a Comment