Kevin Pietersen Cricket History In Hindi | Test career |ODI Career |T20 Career | Best IPL Career

Kevin Pietersen Cricket History के बारे मे हम आज आपको बताएँगे, Kevin Pietersen एक इंग्लिश (England) के महान क्रिकेटर है। Kevin Pietersen का जन्म 27 जून 1980 मे साउथ अफ्रीका (South Africa) मे हुआ था। Kevin Pietersen के पिता का नाम Jannie Pietersen है। Kevin Pietersen को पेहले से क्रिकेट खेलनेका बहोत सोख था। Kevin Pietersen Cricket History मे दाए हाथ से बल्लेबाजी करते थे। और वह ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते थे, और वह अपने देश South Africa के लिये क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीममे अपनी जगह बनाने मे असफल रहे। साल 2000 मे वह इंग्लैंड (England) चले गये।

Kevin Pietersen ने 17 साल की उम्र मे ऑफ स्पिन गेंदबाजी और मुख्यक्रम के बल्लेबाजी के रूप मे खेलने मिलता था, उस खेल के समय पर क्लाइव राइस काउंटी क्रिकेट (Clive Rise County Cricket) की तरफ से खेलने का आमंत्रण मिला और Kevin Pietersen (Kevin Pietersen Cricket History) ने बिना किसी हिचकिचाहट से उस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया। उससे उनको क्रिकेट के ट्रेनिंग भी मिलने लगी। Kevin Pietersen ने अपने आप पर भरोसा करके क्रिकेट को अपना करियर चुन लिया और अपने नये जीवन का आगाज क्रिकेट के रूप मे किया था। 

Kevin Pietersen Cricket History

Kevin Pietersen  T20 Debue

Kevin Pietersen एक इंग्लिश (England) के महान क्रिकेटर मे से एक है। Kevin Pietersen (Kevin Pietersen Cricket History) ने T20 क्रिकेट मे डेब्यु 13 जून 2005 मे औस्ट्रेलिया के खिलाफ The Rose Bowl क्रिकेट स्टेडियम मे किया था। उस मैच मे इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 179/8 रन बनाये थे। England की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्कोरर Marcus Trescothick ने अपनी टीम इंग्लैंड के लिये 37 गेंद का सामना करते हुये 41 रन बनाये थे, और Paul Collingwood जिसने 26 गेंद का सामना करते हुये 46 रन बनाये थे। और Kevin Pietersen (Kevin Pietersen Cricket History) ने 18 गेंद का सामना करते हुये 34 रन बनाये थे। जिसमे 1 छगा और 3 चौके सामील है।

दूसरी पारी मे औस्ट्रेलिया (Australia) को जीत हासिल करने के लिये 180 रन का सामना करना था। इस मैच मे औस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड के खिलाफ 100 रन से ये मुक़ाबला हार गई थी। जिसमे औस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वोतम स्कोरर Adam Gilchrist जिसने 14 गेंद मे 15 रन बनाये थे। और Jason Gillespie जिसने 18 गेंद का सामना करते हुये 24 रन बनाये थे। उस मैच के Man Of The Match Kevin Pietersen (Kevin Pietersen Cricket History) बने थे। जिसने 34 रन के साथ 3 कैच भी हासिल किया था।

Betting Career Summary

MatchInningsRunsHighest-ScoreStrike-Rate
3736117679141.52

Kevin Pietersen ने अपनी टीम England के लिये T20 के कुल 37 मैच खेले है, जिसमे उन्होने 1176 रन बनाये है, और उनका सर्वोतम स्कोर 79 रन है। Kevin Pietersen एक इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज थे वह 141.52 की स्ट्राइक-रेट से प्रहार करते थे हर गेंदबाज पर, और Kevin Pietersen (Kevin Pietersen Cricket History) इंग्लैंड टीम के सफल कप्तान भी है।

Bowling Career Summary

MatchInningsWicketBest BowlingEconomy
37311/2710.6

Kevin Pietersen ने अपनी टीम इंग्लैंड के लिये 37 मैच खेले है जिसमेसे 3 इनिंग मे गेंदबाजी करने का मौका मिला है। जिसमे 1 विकेट हासिल की है, और Kevin Pietersen (Kevin Pietersen Cricket History) की सबसे अच्छी गेंदबाजी 1/27 है और इकॉनमी 10.6 की रेहती है। 

Kevin Pietersen ODI Debue

Kevin Pietersen ने 28 नवम्बर 2004 मे अपने ODI (One Day International – एक दिवसीय आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) करियर की सरुवात किथी। Kevin Pietersen (Kevin Pietersen Cricket History) ने अपना पहला ODI डेब्यु मैच Zimbabwe के खिलाफ Harare Sports Club क्रिकेट स्टेडियम मे खेला था। उस मैच मे England ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 263/6 रन बनाये थे। इंग्लैंड की तरफ से सर्वोतम रन स्कोरर Kevin Pietersen थे, जिसने 76 गेंद का सामना करते हुये 77 रन बनाये थे। दूसरे स्थान पर Geraint Jones जिसने 46 गेंद का सामना करते हुये 66 रन बनाये थे।

दूसरी इनिंग मे बल्लेबाजी करते हुये Zimbabwe ने 102 रन मे ऑल-आउट हो गई। Zimbabwe की तरफ से सबसे ज्यादा रन Tanenda Taibu ने 48 गेंद का सामना करते हुये 32 रन बनाये थे। Tetenda Taibu उस समय पर अपनी टीम Zimbabwe की कप्तान थे। इस मैच को इंग्लैंड ने जीत लिया और इस मैच का Man Of The Macth Kevin Pietersen (Kevin Pietersen Cricket History) रहे थे।

Betting Career Summary

MatchInningsRunsHighest-scoreStrike-rate
136    125444013086.58

Kevin Pietersenn ने अपनी टीम England के लीये 136 मैच खेले है, 125 इनिंग खेलने का मौका मिला था। उसमे Kevin Pietersen 4440 रन बनाये थे। Kevin Pietersen (Kevin Pietersen Cricket History) का सर्वोतम स्कोर 130 का था और Kevin Pietersen अपनी स्ट्राइक-रेट को रोटेट करना जानते है। और वह 86.58 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाते थे। पहले वह बल्लेबाजी शांत करते है, और सेट होने के बाद वह अपनी लेहमे आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिये जाने जाते है।

Bowling Career Summary

MatchInningsWicketBest BowlingEconomy
1362372/225.55

Kevin Pietersen अपनी टीम England के लिये 136 मैच खेले है, उसमेसे उनको 23 इननिंग मे गेंदबाजी करने का मौका मिला था। और उसमे Kevin Pietersen (Kevin Pietersen Cricket History) ने 7 विकेट अपने नाम कीथी। गेंदबाजी मे 2/22 का सर्वश्रेस्ठ गेंदबाजी है। और Kevin Pietersen की सबसे अच्छी इकॉनमी 5.55 की है।   

Kevin Pietersen Test Debue

Kevin Pietersen ने 21 जुलाई 2005 मे औस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला Test मैच खेला था। उस टेस्ट मैच मे औस्ट्रेलीया ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 190 रन बनाये थे। इंग्लैंड की पारी मे औस्ट्रेलिया को ज्यादे रन के साथ एक अच्छा स्कोर भी देना था। औस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के कोई भी बल्लेबाज तिक नहीं पाया और इंग्लैंड टीम 155 रन पर ऑल-आउट हो गई थी। फिर औस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुये 384 रन बनाये थे। इंग्लैंड को उस रन को पार करना था। जिसमे England सिर्फ 180 रन ही बना पाई इसी के साथ औस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया।

इंग्लैंड की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी Steve Harminson ने पहली इनिंग मे 5 विकेट अपने नाम किया था। और औस्ट्रेलिया की तरफ से Glenn McGrath ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किथी। दूसरी इनिंग मे Steve Harminson ने अपनी टीम के लिये सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाली थी। और औस्ट्रेलिया की तरफ से Glenn McGrath ने 4 विकेट और Shane Warne ने 4 विकेट निकले थे। 

Betting Career Summary

MatchInningsRunsHighest-RunStrike-Rate
104181818122761.72

Kevin Pietersen ने अपने देश के लिये कुल 104 टेस्ट मैच खेले है। Kevin Pietersen ने 181 इनिंग खेली और 8181 रन बनाये है। अपने टेस्ट करियर का सर्वोतम स्कोर 227 है। Kevin Pietersen टेस्ट क्रिकेट मे अपनी स्ट्राइक को रोटेट के साथ आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते है। Kevin Pietersen (Kevin Pietersen Cricket History) ने अपने टेस्ट करियर मे 61.72 की स्ट्राइकरेट से रन बनाते थे।

Bowling Career Summary

MatchInningsWicketBest BowlingEconomy
10458103/534.06

Kevin Pietersen ने England टीम के लिये गेंदबाजी 104 मैच खेले, और 58 मैच मे उन्होने इंग्लैंड टीम के लिये गेंदबाजी की है। Kevin Pietersen ने अपने करियर मे टेस्ट मैच मे 10 विकेट अपने नाम की है। और उसमेसे सबसे अच्छी गेंदबाजी 53 रन खर्च करते हुये 3 विकेट हासिल की है। Kevin Pietersen (Kevin Pietersen Cricket History) या कोई अन्य गेंदबाज के लिये टेस्ट क्रिकेट मे 4.06 की इकॉनमी को बेस्ट माना जाता है।

Kevin Pietersen IPL career

Kevin Pietersen ने IPL (Indian Premier League) मे 18 अप्रैल 2009 मे अपना पहला डेब्यु मैच Rajasthan Royal के सामने खेला था। साल 2009 मे Kevin Pietersen (Kevin Pietersen Cricket History) ने RCB (Royal challagers Bengluru) की टीम की तरफ से अपना पहला डेब्यु मैच खेला था। Royal Challangers Bengluru ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 133/8 रन बनाये थे।

इस मैच मे RCB के मुख्यक्रम के बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिये कुच्छ खास कर नहीं पाये। RCB की तरफ से सर्वोतम स्कोरर Rahul Dravid है, जिसने 48 गेंद का सामना करते हुये 66 रन अपनी टीम RCB के लिये बनाये थे। और Rajasthan royal की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी Diminitri Mascarehnas जिसने अपनी 4 ओवर मे 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये थे।

दूसरी इनिंग मे Rajasthan Royal की बल्लेबाजी आई और RCB के घातक गेंदबाज ने Rajasthan Royal के बल्लेबाज को हिलने तक का मौका नहीं दिया था। Rajasthan Royal की तरफ से सर्वोतम रन स्कोरर Yusuf Pathan ने 11 रन बनाये थे, Ravindra Jadeja ने 11 रन बनाये थे, और Tyron Henderson नेभी 11 रन बनाये थे। RCB की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी Anil Kumble ने अपनी टीम को 3.1 ओवर मे सिर्फ 5 रन देकर और 5 विकेट चटका लिये थे। और Pravin Kumar और Jasse Ryder ने 2-2 विकेट निकाली थी।

Betting Career Summary

MatchInningsRunsHighest-ScoreStirke-rate
36361001103134.72

Kevin Pietersen ने IPL (Indian Premier League) मे कुल 36 मैच खेले है, जिसमे उन्होने 1001 रन बनाये है। Kevin Pietersen ने IPL मे सबसे सर्वोतम सकोर 103 रन काथा। Kevin Pietersen ने IPL मे 134.72 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाने मे माहिर है। और वह अपनी बल्लेबाजी को आक्रामक तरीके से अच्छे से खेल सकते है।

Bowling Career Summary

MatchInningsWicketBest BowlingEconomy
361372/317.41

Kevin Pietersen ने IPL (Indian Premier League) मे 36 मैच मेसे 13 मैच मे गेंदबाजी की है, उसमे Kevin Pietersen ने 7 विकेट चटकाई थी। और IPL उनका सबसे अच्छी गेंदबाजी 4 ओवर मे 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया था। IPL मे Kevin Pietersen (Kevin Pietersen Cricket History) की इकॉनमी 7.41 की है। इस इकॉनमी किसी भी गेंदबाज के लिये सबसे अच्छी इकॉनमी होती है।

Kevin Pietersen ने IPL मे कुल कितने मैच खेले है?

Kevin Pietersen ने IPL मे कुल 36 मैच खेले है।

Kevin Pietersen ने टेस्ट क्रिकेट मे किस साल मे डेब्यु किया था?

Kevin Pietersen ने 21 जुलाई 2005 मे टेस्ट क्रिकेट मे डेब्यु किया था। 

Kevin Pietersen को IPL मे कुल कितने विकेट मिली है?

Kevin Pietersen को IPL मे कुल 7 विकेट मिली है।

Kevin Pietersen का T20 Career मे कितने रन बनाये है?

Kevin Pietersen का T20 Career मे 1176 रन है।

Kevin Pietersen ने ODI Cricket मे कुल कितने मैच खेले है?

Kevin Pietersen ने ODI क्रिकेट मे 136 मैच खेले है।

HomepageClick Here

Leave a Comment